पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)थाना क्षेत्र के परसापुर गांव मे दलित महिला को गांव के दबंग महिला ने की पीटाई दलित महिला के पति की तहरीर पर दबंग महिला के ऊपर दलित उत्पीडन सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने दी जानकारी । मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र परसापुर के गड़रियन पुरवा निवासी शिवनरायन ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को गांव की रहने वाली दबंग जामवंती पत्नी शंकर यादव रास्ते में घर का गंदा पानी फेंक रहीं थीं।जब हमारी पत्नी गीता देवी ने रोका तो वह भड़क गई और जातिसूचक गाली देने लगी तथा डंडे से उसकी पत्नी को काफी मारा पीटा , जिससे गीता के गाल व शरीर पर काफी चोटें आई मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चली गई। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीड़ित दलित महिला के पति तहरीर आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ