Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रामपुर खास के बहुमुखी विकास के लिए जारी रहेगा तेजी से प्रयास:मोना



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर संचालित हो रही क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के धधुआ गाजन गांव में हाल ही में सर्पदंश से हुई दो सगे भाईयों की मौत पर परिजनों से मिलकर दुःख भी साझा किया। अगई सीमा पर कार्यकर्ताओं ने विधायक मोना का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं विधायक ने भ्रमण के दौरान जगह जगह लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास के चतुर्दिक विकास के लिए वह राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की अगुवाई में मजबूत प्रयास जारी रखेगीं। उन्होने क्षेत्र के रायपुर तियांई तथा नौढ़िया विद्युत उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर क्षमता के अपग्रेड होने को क्षेत्र में विद्युतीकरण परियोजनाओं से जुड़ी बड़ी उपलब्धि ठहराया। वहीं विधायक मोना ने लालगंज में कहा कि इस समय केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार का जनता के दुख दर्द से कोई नाता नही रह गया है। उन्होनें कहा कि किसान फसल की लागत तक के लिए परेशान है। प्रदेश में महिला अपराध भी चरम पर है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति इस कदर भयावह हो गयी है कि चलती टेªन में महिला आरक्षी तक अपराधियों के हमले का शिकार हो रही हैं। उन्होने कहा कि अयोध्या में तीस अगस्त को टेªन की बोगी में खून से लथपथ बेहोश महिला आरक्षी जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। विधायक ने सवाल उठाया कि अभी तक महिला आरक्षी के हमलावरों की पहचान करने तक में सरकारी एजेन्सी विफल है। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पडोसी जिले कौशाम्बी के मंझनपुर में तिहरे हत्याकांड को भी लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था के लिए इससे बड़ी शर्मनाक चुनौती और क्या हो सकती है। क्षेत्रीय दौरे में विधायक मोना ने जगन्नाथपुर, पूरे छत्तू, टोडरपुर, धारूपुर में जनसम्पर्क करते हुए लोगों को भगवान श्री गणेश जी की चतुर्थी पर शुभकामनाएं भी सौंपी। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, भुवनेश्वर शुक्ल, भारत यादव, पप्पू तिवारी, राजू पाण्डेय, रामू मिश्र, छोटे सिंह, बबलू तिवारी, सुनील त्रिपाठी, मुन्ना शुक्ल, भूपेन्द्र काजू, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, आशीष मोदनवाल, लल्लन तिवारी, मोनू पाण्डेय, पिंटू मिश्र, मुरलीधर तिवारी, ज्ञानपाल तिवारी, देशराज यादव, शास्त्री सौरभ आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे