अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के शिवकुटीपुरम् में सामूहिक आयोजन के तहत बुधवार की शाम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का पूजन अर्चन एवं मनोहारी भजन संकीर्तन हुआ। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने वार्ड के लोगों के साथ आचार्य राजेश पाण्डेय की अगुवाई में विद्वानों के समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान श्रीकृष्ण जी का पूजन अर्चन कर नगर के लोकमंगल की कामना की। कार्यक्रम में प्रयागराज के रणजीत राज के सांस्कृतिक दल ने देर रात तक मनोहारी भजन व संकीर्तन से समां बांधी। भजन गायक रणजीत राज ने यशोदा तेरा लाला बड़ा नीक लागे तथा जन्मे कन्हैया गोकुला मा बधाई जैसे अनेक सुमधुर भजनों को सुनकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारी मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को राधेकृष्ण का जयघोष लगाये जाने में भी मगन देखा गया। वहीं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भगवत कथा तथा आध्यात्मिक संकीर्तन से वातावरण में सुचिता का परिवेश मजबूत हुआ करता है। कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार शुक्ल, रामबिहारी मिश्र, प्रदीप त्रिपाठी, राजमणि मिश्र, उत्तम शुक्ल ने श्रद्धालुओं को राधेबिहारी का महाप्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उत्कर्ष शुक्ला ने किया। इस मौके पर सभासद दारा सिंह, सभासद अनुराग पाण्डेय, छोटे लाल सरेाज, प्रकाशचंद्र मिश्र, नवीन शुक्ल, दीपक पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, प्रकाशचंद्र पाण्डेय, आरके सिंह, शिवकुमार मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह, शास्त्री सौरभ आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ