Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पब जी गेम के जरिए दोस्ती कर लड़के से करवा दिया ऐसा कारनामा कि मां के पांव तले खिसक गई जमीन, मां ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार , जानिए क्या है पूरा मामला



फराज अंसारी 
पबजी गेम के जरिए बालक से दोस्ती कर उसके ही घर में रखें मां के जेवर आदि की चोरी करवरकर हड़प लिया। घर वापस लौट कर आई मां को जब अपने जेवरात नहीं मिले तो उसके हाथ पांव फूल गए गायब हुए। जेवर के बाबत जब बच्चों से बात की तो उन्होंने इधर-उधर की बताई, लेकिन मां ने जब सख्ती से पूछा तो लड़के ने सारी बात बता दी। चोरी हुए जेवरात का मां को पता ना चले , झांसा कैसे देना था लड़के ने यह भी बता दिया, जिससे मां के होश उड़ हो गए। मामले में पीड़ित मां ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बशीरगंज निवासिनी सरोज पत्नी स्व राजेन्द्र कुमार ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा के हनुमान गली निवासी हिमांशु रस्तोगी पुत्र अजय रस्तोगी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दर्शन करने के लिए काशी विश्वनाथ वाराणसी गई हुई थी। इस दौरान घर में 13 वर्षीय पुत्र व 11 वर्षीय पुत्री मौजूद थे। बच्चों को अकेला पाकर विपक्षी ने पब जी गेम के जरिए पुत्र से दोस्ती कर ली। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका लड़का मंदबुद्धि है इसी का फायदा उठाते हुए विपक्षी में लालच वह डरा धमका कर घर से जेवर लाने का दबाव बनाया। लड़के ने अपने माता की गैर मौजूदगी में घर में रखें मां के जेवरों के बक्से का ताला तोड़कर सोने का हार, माथे का टीका,1 नाक नथनी,1 कान की बाली, कान की झुमकी, 2 सोने का लाकेट, चांदी का पाजेब, चांदी की एक कमरपेटी, मृतक पिता का एक 1 सोने का चैन,लॉकेट, अंगूठी विपक्षी को से दिया। आरोप है कि जिसके बाद विपक्षी ने लड़के से यह जाना कि क्या और भी जेवर है? लड़के ने हां में जवाब दिया, इसके बाद भी विपक्षी ने लड़के से उस जेवर को भी लाने के लिए दबाव बनाया। तब लड़के ने अपने मां के मौजूदगी में सोते समय बैग से अलमारी की चाबी निकाल कर सोनी के चैन और टप्स ले लिया। इस सबके एवज में आरोपी ने मंदबुद्धि बालक को दस हजार रूपए दिए। लेकिन यहां भी आरोपी ने अपना जाल बिछाते हुए चार हजार रूपए यह कह कर वापस ले लिया कि इन रूपयों का नकली जेवर बनवा कर दे दूंगा जिसे वापस जहां से लाए हो वहीं रख देना नहीं तो हम दोनो को जेल जाना पड़ेगा।
पब गेम वाले दोस्त के बहकावे में आकर लड़के ने उक्त बातों को मां से नहीं बताया। लेकिन मां ने जब अलमारी को बक्सा खोला तो उसके होश उड़ गए। पुत्र से जब सख्ती से पूछा गया तो उसने सारी बात बताई।
 पीड़िता के शिकायती पत्र पर नगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे