पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।इस्लाम धर्म के संस्थापक व आखिरी नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर जुलूसे शाने मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ गुरुवार को निकला गया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र व नगर के विभिन्न स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी के कार्यक्रम बडे धुमधाम से निकला गया इस जूलूस के बाबत जानकारी देते हुए नगर के युवा समाजसेवी याकूब मंसूरी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार नगरपालिका के विभिन्न वार्डो से जूलूस निकाला गया है वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम कारी मोहम्मद शरीफ ने कहा कि हर शख्स जूलूस मे पुर सुकून के साथ जुलूस में शामिल हों ऐसे कार्यक्रम से आपसी भाई चारे को बढावा मिलता है लोगो को मिलजुल कर त्यौहारों को मनाना चाहिए साथ ही नौजवानों को सख्त हिदायत कार्यक्रम मे नागवार लगने वाली हरकतें उपर वाला भी कबूल कतईं कुबूल नहीं है। जुलुस गांधी चौक स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मोइन उल उलूम के ग्राउंड से निकल कर जवाहर चौक, गांधी चौक, तिकोना पार्क, पड़ाव, घंटाघर होते हुए पुनः गांधी चौक पर आकर खत्म होगा। जुलूस में चार चांद लगाने के लिए नवाबगंज की पडाव मुहल्ले की कमेटी अंजूमन फैजाने रजा के कार्यकर्ताओं ने पुरे मुहल्ले को सजाया है बुधवार की देर रात पडाव मुहल्ले मे आयोजित जलसे मे दिल्ली बहराइच के उलेमाओं ने नवी के शान मे कसीदे पढे और लोगों को मिलकर रहने के लिए प्रेरित किया। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान मंसूरी ने बताया कि नवी के जन्मदिन पर पुरे नगर को सजाया गया है तथा इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाकर लोगों को दाल रोटी बिरियानी ठंडा वितरण किया गया ।नगर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तमाम कमेटियों के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने जूलूस को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम दौरान याकूब मंसूरी बबलू वसीम अकबर अकरम आशिफ इनायतुल्ला अल्ताफ शमसाद ढोडे दिलशाद फैसल झिन्नू कैफ मोहसिन निजाम रमजान सद्दाम आदिल सैफ सैजी शहबान सोनू तौकिर बाबू उपस्थित रहे।क्षेत्र के कटराभोगचंद कोल्हमपुर होलापुर काजी अयाज खान गांव के प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन चकशिवरहा प्रधान नवी अहमद शहबाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।जूलूस को सफल बनाने मे स्थानीय पुलिस व अधिकारियों का दल लगातार गस्त करता रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय नगर चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिवलखन कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय क्राइम इंसपेक्टर अनंत कुमार सिंह दरोगा सुनील कुमार अखिलेश कुमार सिंह सुनील कुमार नरेन्द्र कुमार दुबे मुन्ना यादव शैलेन्द्र कुमार राय सहित तमाम पुलिस कर्मी व जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ