रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को महंगा पड़ गया। उसे प्रेमिका को छोड़ कर मौके से भाग कर जान बचाना पड़ा। अंततः प्रेमी की मोहब्बत उसे और महंगी पड़ गई, प्रेमिका ने अपने प्रेमी के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
क्या है पूरा मामला
दो अलग अलग समुदाय के युवक व युवती की मोहब्बत वर्षो से जरिए फोन परवान चढ़ रही थी। दोनों एक दूसरे से फोन के जरिए बाते किया करते थे, फिर दोनो ने मिलने का निर्णय किया।लगभग दस किलोमीटर दूर से सफर कर प्रेमी युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमिका के गांव पहुंच कर निर्धारित स्थान पर पहुंच गया। जहां दोनों मिल रहे थे कि प्रेमिका के गांव निवासी ने देख लिया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। गांव निवासी ने प्रेमी युवक को मौके से पकड़ लिया, और हो हल्ला होने लगा। जिससे गांव के कुछ और लोग भी आ गए तब तो युवक के जान पर बन आई। इस दौरान प्रेमी लोगों को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझी।
प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि रामापुर गांव निवासी युवक से करीब एक साल से मोबाइल से बातचीत होती थी शनिवार को विपक्षी मेरे गाँव आया था तथा मेरे मोबाइल पर मुझसे बात करके गाँव की 200 मीटर की दूरी पर बुलाया। जब मैं वहाँ पहुँची तो आरोपी मेरे साथ अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने लगा। जिसका विरोध में कर ही रही थी कि इसी बीच हमारे गाँव के एक पुरवा निवासी आये तथा आरोपी को मौके पर पकड़ लिये। इसी बीच गाँव के और लोग आ गये तब आरोपी पेशाब करने के बहाना बनाकर मौके से भाग गया । मामले में तरबगंज पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ