अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन चुनाव वर्ष 2023- 24 ई.के लिए जूनियर बार कार्यालय में नामांकन पत्र की बिक्री प्रारंभ हुई। आज कुल 61 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमे अध्यक्ष पद के लिए आज कुल 06 फॉर्म, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु कुल 02 फार्म, उपाध्यक्ष पद हेतु कुल 08 फॉर्म, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु कुल 05 फॉर्म, महामंत्री पद हेतु कुल 05फॉर्म, संयुक्त मंत्री हेतु कुल 08 फॉर्म, कोषाध्यक्ष पद हेतु 03 फॉर्म, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु कुल 07 फॉर्म, कनिष्ठ कार्यकारिणी हेतु कुल 17 फॉर्म की बिक्री हुई। नामांकन पत्र की बिक्री दिनांक- 19.9.2023ई. व दिनांक- 20.9.2023 ई. को भी निर्धारित समय 11 बजे से 03 बजे तक होगी। आज नामांकन पत्र बिक्री के समय एल्डर कमेटी अध्यक्ष देवनारायण शुक्ला, चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह जरियारी, न्यासीमंडल अध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला सहित विजय शंकर तिवारी, हरकेश तिवारी, मो.रफीक खान, कौशलेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद मिश्रा, मानसिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ