वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़,सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भुपियामऊ,चिलबिला और पाराहमीदपुर में कार्यककर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ घर घर संपर्क किया। बता दे कि इन दिनों अमृत काल के तहत स्वतंत्रता में योगदान देने वाले अमर शहीदों को लेकर उन्हें याद करने का अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को उनके शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में न केवल जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि आज हम आजादी मे जो जीवन यापन कर रहे हैं उन्हीं लोगों की बदौलत से यह संभव हो पाया है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज़िला महामंत्री राजेश सिंह,ज़िला मंत्री राम जी मिश्र,मण्डल अध्यक्ष शिव विलास, अंतू मण्डल प्रभारी अजय सिंह ,प्रतिभा सिंह,पिंकी दयाल आदि ने सदर विधायक के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ