वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर प्रतापगढ़ संतोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिक्षा चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बाजार पृथ्वी गंज विकास खण्ड-सदर् में हुआ l चौपाल का आयोजन प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव के अध्यक्षता में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में किया गया तथा, चौपाल में मुख्य अतिथि सभासद प्रतिनिधि आशीष गौतम ने विद्यालय के प्रति समुदाय से पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। विशिष्ट अतिथि ए.आर.पी. धर्मेंद्र ओझा ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में सीधे ₹1200 भेजें जा रहे हैं जिससे हमें बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस ,जूता, मोजा ,बैग्, स्वेटर, स्टेशनरी खरीदना है जिनके खाते में पैसा पहुंच गया है वह सभी यह सारी वस्तुएं बच्चो को दिला दें निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, दीक्षा एप एवम निपुण लक्ष्य एप विस्तार पूर्वक बताया अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय मे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए यह तभी संभव होगा जब आप लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा lअंत में ग्राम वासी विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से अतिउत्साहित नजर आए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम वासी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ