Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:निवर्तमान जिलाधिकारी की विकास भवन सभागार में भावभीनी विदाई की गयी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जनपद के निवर्तमान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की आज विकास भवन सभागार में भावभीनी विदाई की गयी। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल सराहना करते हुये उन्हें उपहार भेंट कर विदाई दी। अधिकारियों ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी का कार्यकाल सदैव याद किया जाता रहेगा। महत्वपूर्ण अवसरों पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुये समस्याओं का समाधान किया और हर स्तर पर सहयोग और मागदर्शन प्राप्त होता रहा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ कार्य करने का बहुत समय तो नही मिला परन्तु आपके कार्यो एवं आमजनता के प्रति लगाव को जिस तरह से जनपदवासियों के द्वारा सराहना की गयी उससे महसूस होता है कि यदि कार्य करने का अवसर मिलता तो आगे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता। आपके साथ कार्य करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है, आप द्वारा सदैव प्रशासनिक एवं सामाजिक कार्यो में अच्छा संवाद बनाकर कार्य किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने निवर्तमान जिलाधिकारी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की सराहना की और कहा कि कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आपका सदैव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। हम सभी की ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप जहां भी रहे स्वस्थ्य एवं खुशहाल रहें। भावुक मुद्रा में निवर्तमान जिलाधिकारी ने प्रतापगढ़ जनपद के अपने कार्यकाल के दौरान साथी अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापार मण्डल व अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और आश्वासन भी दिया कि वे जहां भी रहेगें प्रतापगढ़ के अपने कार्यकाल को सदैव स्मरण करते रहेगें। उन्होने कहा कि जनपद में अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा प्रत्येक वर्ग से हमें जो सम्मान मला है उसे हम जीवन पर्यन्त भूल नही पायेगें। सरकारी नौकरी में आना जाना तो लगा रहता है परन्तु जितना प्रेम मुझे यहां से मिला है मैं उसके लिये ऋणी रहूंगा। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं को संचालन करना, शान्ति व्यवस्था की समस्याओं को बखूबी हैण्डल करना यह अपने आप में बहुत कठिन काम था और एक जिलाधिकारी में कितने भी प्रशासनिक कार्य की कुशलता हो लेकिन एक अच्छी टीम न हो तो वह कुछ भी नही कर सकता जो कुछ भी हम लोगों ने यहां कार्य करने मे सफलता हासिल की है उन सबका श्रेय मैं अपनी पूरी टीम को देता हूँ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सरकारी नियम कानून की परिधि में रहकर आमजनता को अधिकतम राहत पहुॅचाना ही हमारा दायित्व है। हमारे कार्यो में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं तत्परता आवश्यक है।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए डा0 आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीसी एन0आर0एल0एम0 एन0एन0 मिश्रा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुये उनके गतिशील व्यक्तित्व के विभिन्न पहुलओं की खुले मन से सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे