वेदव्यास त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की बहू प्रीति शुक्ला को विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए पुलिस महानिदेशक ने सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बतौर जिला कमांडेंट तैनात प्रीति शुक्ला सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारियो के अतिरिक्त समय निकालकर तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करती हैं। गांधी अकादमिक संस्थान एवं छात्र और छात्राओं के उत्थान के लिए किए जा रहे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक आशीष गुप्ता ने प्रतापगढ़ की बहू को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि सत्य और सेवा के मार्ग पर चलना सच्ची देशभक्ति है। प्रीति निष्ठा से सरकार की सेवा करती है और साथ ही सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके लिए वे बधाई की पात्र हैं।वरिष्ठ समाज सेवी शिक्षक नारायण यादव ने बताया कि प्रीति शुक्ला प्रयागराज स्थित गांधी अकादमिक संस्थान के शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।गांधी अकादमी संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि संस्थान सृजनात्मक एवं संवेदनशील सोच के प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों के सहयोग से संचालित पूर्णतया स्वायत्त संस्था है।बहु को सम्मानित किए जाने की खबर से गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर क्षेत्र के रोशनलाल उमरवैश्य,हरिशंकर सिंह, लाल बहादुर वर्मा, जितेंद्र सिंह, आत्मानंद मिश्र,विजय शंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, स्टेट लॉ ऑफीसर कुलदीप तिवारी, एडवोकेट मनीष तिवारी, एडवोकेट अमित तिवारी, प्रशांत तिवारी ने गांव का नाम रोशन करने के लिए बधाई प्रेषित की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ