वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :वृद्धाश्रम महुली में रह रहे वृद्धजन के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर अंजली सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सभी वृद्धजनों का चेकअप कर दवाइयां दी। सभी से एक-एक कर वृद्ध माता-पिता को दवाइयां समय से खाने का अनुरोध भी किया। आज वृद्धजनों को दांत दर्द, कमर दर्द, कमजोरी, बुखार, खांसी आदि की दवाइयां प्रदान की गई।कार्यक्रम में सभी डॉक्टर का आभार जताते हुए समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यहां रह रहे वृद्ध माता-पिता को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल वृद्धाश्रम रख रहा है अब यह वृद्धाश्रम ना होकर खुशियों का घर बन चुका है। इन वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो और उनका जीवन कैसे सफल हो इसके लिए मैं सदैव पूरी कोशिश करता रहूंगा। इस अवसर पर डॉक्टर अमित पांडे, बृजेंद्र सिंह, राजीव तिवारी, रूपेश सिंह, मानसिंह, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, जय राम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध,शीला, अनारकली, प्रभु देवी आदि।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ