वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ में कार्यरत सहायक लेखाकार अशोक कुमार मिश्र आज 60 वर्ष की अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो गये। इस परिप्रेक्ष्य में सूचना कर्मियों ने अशोक कुमार मिश्र को माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव एवं सूचना कर्मी नन्द लाल यादव, भाष्कर मिश्र, सजन लाल मौर्य, सनोज कुमार ने सेवानिवृत्त अशोक कुमार मिश्र को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेटकर विदाई दी। इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे0एन0 यादव, सेवानिवृत्त सूचना कर्मी प्रभुनाथ एवं प्रेमनाथ पाण्डेय ने भी अशोक कुमार मिश्र को माल्यार्पण कर विदाई दी। अन्त में सेवानिवृत्त अशोक कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होने कार्यालय के सभी स्टाफ के सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ