Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी ने शेखपुर अठगंवा एवं नौहर हुसेनपुर में केले की फसल का किया निरीक्षण



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत रोपित किये गये टिश्यूकल्चर केला (प्रजाति जी-9) कार्यक्रम का ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम के ग्रामसभा शेखपुर अठगंवा में किसान अरविन्द प्रताप सिंह के 2.0 हेक्टेयर क्षेत्रफल एवं बृजेश प्रताप सिंह के 1.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपित केले की फसल का स्थलीय निरीक्षण किया, मौके पर किसान की फसल कटकर बिक्री हेतु बाजार भेजी जा रही थी। इसी प्रकार ग्राम नौहर हुसेनपुर के किसान ओम प्रकाश सिंह के 1.25 हेक्टेयर क्षेत्रफल का भी निरीक्षण किया, इनकी फसल लगभग तैयार हो चुकी है। जिलाधिकारी ने इस दौरान कृषकों से वार्ता कर उनकी समस्या की जानकारी ली और जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषकों को खेती करने हेतु तकनीकी जानकारी दी जाये जिससे उनकी खेती और बेहतर हो एवं आय में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके। उन्होने निर्देशित किया कि किसानों को स्ट्राबेरी की खेती करने हेतु प्रेरित करें जिससे वे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, डीसी एनआरएलएम एन0एन0 मिश्रा तथा सहायक उद्यान निरीक्षक राजकुमार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे