अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ । उच्च प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग की बेसिक जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में जिला स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित हुई। बालक वर्ग का सेमीफाइनल का मैच जो की गौरा ब्लॉक से खेला जा रहा था।यह मैच बहुत ही रोमांचकारी दिखा। यह मैच लक्ष्मणपुर ब्लॉक के लिए निर्णायक रहा। जिसमें आखिरी रेड पर ब्लॉक लक्ष्मणपुर को इस मैच को जीतने के लिए चार अंक बटोरने थे। लक्ष्मणपुर से रेड करते हुए मोनू सिंह ने सुपररेड करते हुए इस आखिरी रेड मे तीन अंक और एक बोनस चार अंक को लेकर ब्लॉक लक्ष्मणपुर को फाइनल में सुरक्षित स्थान प्रदान किया। फाइनल मैच का मुकाबला सांडवा चंडिका और ब्लॉक लक्ष्मणपुर के बीच हुआ जिसमें एक बड़े अंक25/7 के लम्बे अंतराल के साथ ब्लॉक लक्ष्मणपुर ने इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया ।वही बालिका वर्ग में मे सड़वा चंडिका ने रामपुर संग्रामगढ़ को25/16 के अंतराल से हराते हुए फाइनल मैच को जीता। यह प्रतियोगिता जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह जी ,एवं जिला पीटीआई सुशील सिंह की देखरेख में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में सुदीप पांडे, विमल कुमार, कपिल कुमार ,कौशलेंद्र सिंह, राजेंद्रपांडे ,मनोज ,खुर्शीद, शकील अहमद, आदित्य तिवारी ,पवन सिंह रहे। इसमें मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणपुर अर्जुन कुमार ,शैलेश सिंह, रामसुख प्रजापति ,धर्मेंद्र मिश्र, प्रियंका सिंह ,श्रीमंत शुक्ला, महेंद्र कनौजिया, बादल रंजन ,शैलेश मिश्रा ,अमशाद अली, प्रियंका सिंह, प्रतिमा पाल, अंकित सिंह, शकीला बेगम , एवं ब्लॉक लक्ष्मणपुर के कोच कुलदीप शुक्ल एवं अमित सिंह भी रहे मौजूद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ