अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: हिंदी दिवस पर एलायंस क्लब महिला टीम प्रतापगढ़ द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल रहे व अध्यक्षता क्लब की महिला टीम की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने किया।समाजसेवी रोशनलाल ने कहा कि हिंदी देश के सामाजिक, राजनैतिक भाषाई, समन्वयक और सौहार्द का प्रतीक है। हिंदी विभिन्न भाषाओं के प्रचलित शब्दों को अपने में समाहित करके सही मायने में भारत की संपर्क भाषा होने की भूमिका निभा रही है। रोशनलाल ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का देश में स्थान मिलना चाहिए।
आज बेल्हा में भी कई साहित्यकारों ने भी हिंदी की अलख जगाकर देश में बेल्हा का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।अध्यक्षता कर रही अर्चना खंडेलवाल ने कहा कि हिंदी ने राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त किया है। हम सब संकल्प लेते हैं कि हम सब हिंदी भाषा में बोलेंगे व लिखेंगे और जनमानस को जागरुक भी करेंगे। इस अवसर पर संजय खंडेलवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार,विवेक यादव,आदर्श कुमार,सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, शकुंतला, मीनू, रश्मि, नीतू, इन्दू, स्मिता आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ