अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। सीडीओ ने अमृत कलश यात्रा के दिव्य, भव्य एवं सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कलश यात्रा के सम्बन्ध में सम्पूर्ण तैयारियॉ जेसे कलश को रखने का स्थान, जिन रास्तों से होकर कलश यात्रा गुजरेगी उसका रोड मैप, टै्रफिक मैनेजमेन्ट, सुरक्षा व्यवस्था आदि समय रहते पूर्ण कर ली जाये। इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा से सीडीओ को अवगत कराया गया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा 11 से 30 सितम्बर के मध्य ग्रामीण क्षेत्रो में प्रत्येक ग्राम के महिला मंगलदल, युवक मंगल दल/आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से मुट्ठीभर मिट्टी या चुटकी भर अक्षत प्राप्त करेगें। इन कलशों को ग्राम सचिवालय अथवा प्राथमिक विद्यालय पर संग्रहित किया जायेगा। अमृत वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट स्थलों पर एक समारोह का आयोजन, वीरो का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी। तप्पश्चात् 01 से 13 अक्टूबर के मध्य जुलूस के रूप में अमृत कलश ब्लाक मुख्यालय पर पहुॅचेगें। पुनः ब्लाक मुख्यालय से 02 पुरूष व 02 महिलाओं (कुल 04 स्वयं सेवकों) द्वारा अमृत कलश पहले जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय, अन्त में देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 11 सितम्बर से 30 सितम्ब्र के मध्य एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी अथवा नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियत व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की भांति नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत अमृत कलश में संग्रहित किये जायेगें जिन्हें किसी सुरक्षित स्थल-नगर निकाय का कम्युनिटी सेन्टर, सरकारी स्कूल आदि में समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा जायेगा, तत्पश्चात् 01 से 13 अक्टूबर के मध्य अमृत कलश में संग्रहित मुट्ठीभर मिट्टी एवं चुटकी भर अक्षत को नगर निकायों के अमृत वाटिका/शिलापट्ट (शिलाफलकम्) स्थल पर समारोहपूर्वक लाया जायेगा। जहां भावमय मिश्रण करते हुये आगे की अमृत कलश यात्रा हेतु एक अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरो का सम्मान तथा पंचप्रण शपथ दिलायी जायेगी। जिले के समस्त ब्लाकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को दिनांक 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य जिला मुख्यालय तुलसीसदन (हादीहाल) पहुॅचाया जायेगा तथा जिला स्तर पर अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। अमृत कलश को जनपद मुख्यालय से प्रदेश मुख्यालय एवं अन्त में देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सख्त निर्देश देते हुये कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये है उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डा0 आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ