Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: भाजपा ने शुरू किया बूथ सशक्तिकरण अभियान



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक की गई। भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नागेन्द्र सिंह रघुवंशी  एवं अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शुरू की।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नागेन्द्र सिंह रघुवंशी का स्वागत एवं उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिली है उस दायित्व का निर्वहन मैं आप सभी कार्यकर्ता साथियों के सहयोग से पूर्ण करूंगा।जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अब सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनना शुरू कर दिया।आप अपने कोटेदार अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से यह कार्ड बनवा लें। आप सभी अपने मोबाइल से भी अंशुमान ऐप डाउनलोड करके खुद भी कार्ड बनवा सकते हैं।मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नागेन्द्र रघवंशी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सभी मंडल प्रवासी मंडल में बैठक करके मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष का सत्यापन करते हुए ये सुनिश्चित करें कि सभी बूथों का गठन मानक के अनुसार हो गया है। नए मतदाता का नाम जो छूट गया है उसे भरवा लें।

जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि आने वाले शनिवार रविवार  को स्वास्थ्य परीक्षण मेला सभी chc phc और वैलनेस सेंटर पर लग रहा है, इसके लिए सभी मंडल अध्यक्षों  यह सुनिश्चित करलें कि सभी स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा जनता की सहभागिता हो और इसका लाभ उनको मिल सके।

बैठक का संचालन वोटर चेतना अभियान के कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री राजेश सिंह ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व अध्यक्ष के के सिंह, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र, जिला महामंत्री पवन गौतम,सतीश चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष अशोक सरोज,अलका सरोज,भूपेश त्रिपाठी,जिला मंत्री रामजी मिश्र ,अनुराग मिश्र,अजय वर्मा, नितिन केसरवानी, राम आसरे पाल,रमेश सिंह, साधु दुबे,ओम प्रकाश पांडे गुड्डू, सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी,प्रतिभा सिंह, रुचि केसरवानी, गजराज सिंह, पंकज मिश्रा, विजय मिश्र, अंशुमान सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे