Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी करने वाले डीसीएम से अवैध शराब की खेप बरामद, एक गिरफ्तार



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में प्रतापगढ़ के सभी थानाक्षेत्रों में अवैध शराब/अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । उसी क्रम में कल 25 सितंबर की रात्रि में उ0नि0 वेद पकाश पाण्डेय मय हमराह एसटीएफ उ0प्र0 फील्ड इकाई प्रयागराज व थाना हथिगवां के उ0नि0 आलोक कुमार मय हमराह की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां के नीलकण्ठ ढ़ाबा के पास एनएच 19 मदन का पुरवा मजरा समसपुर के पास से हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी की जा रही एक डीसीएम वाहन संख्या यूपी 84 एटी 3431 में पुराने कपड़ो की कतरन की 160 बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) छिपाकर परिवहन करते हुए कुल 410 पेटी बरामद कर एक अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी ग्राम लीलापुर, पोस्ट साहबगंज, थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 193/23 धारा 419, 420 भादवि  व धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा बरामद कुल 410 पेटी अवैध शराब में 750 एमएल 133 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 375 एमएल 94 पेटी इम्पीरियल ब्लू तथा 180 एमएल 183 पेटी इम्पीरियल ब्लू शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे