Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयुष्मान भव पखवाड़े का हुआ शुभारंभ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान भवः पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती तक संगठन के द्वारा मनाया जायेगा इसी क्रम में आज संगठन के द्वारा सभी शक्ति केन्द्रो पर कार्यकर्ता बन्धुओं के द्वारा उस स्थान पर स्थित मंदिरो में जा कर पूजा अर्चना कर मोदी की दीर्घआयु की कामना सभी कार्यकर्ता ने की मेरे द्वारा नगर क्षेत्र के बाबागंज में स्थित मंदिर में पूजा आर्चना किया गया। इसके उपरान्त सभी जिला कार्यकारणी और सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य के साथ जिला महिला अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसके उपरान्त मोदी के द्वारा आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च को वर्चुवली विश्वकर्मा समाज के साथ सुना गया। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए 13 हजार करोड़ का आउटले (फंड) बनाया गया है 18 व्यवसायों में कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले (मरम्मतकार), हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले इसमें  ब्याज पर मिलेगा एक लाख का लोन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5 प्रतिशत ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। सरकार ने छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को तीन मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय मिलकर लागू करेंगे।

18 सितम्बर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान श्वििर का अयोजन हो रहा है। रक्तदान से जीवन जो अनमोल है किसी असहाय जरूरतमंद की मदद होती है इस लिये सभी युवाओं से अनुरोध है कि अपने नजदीकी रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान कर पुण्य के भागी बने।23 सितम्बर 2023 (शनिवार) को जिलास्तर के वेलनेस सेंटर पर और 24 सितम्बर 2023 को पा्रथमिक स्वास्थ केन्द्र (पी0एच0सी0) एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र (सी0एच0सी0) निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर-मेलो का आयोजन किया जाऐगा। भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी आपकी मदद के लिये वहां उपस्थित रहेंगे एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि 23-24 सितम्बर को लगने वाले निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के बारे में अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलायें और सभी नागरिक बन्धुओं एव भगिनी को स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र तक पहुँचाने में मदद करें। इस विषय में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया के मुताबिक, आयुष्मान भवः’ अभियान के तहत सभी हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा। आयुष्मान मेले में सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की जांच होगी। साथ ही सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान पूरे देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।आयुष्मान कार्ड वितरण (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023)17 सितम्बर से लेकर 02 अक्टूबर तक यह योजना प्रत्येक ग्राम सभा तक चलायी जायेगी, जिसमें बने हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा और नये सफेद राशन कार्ड सहित सभी नये लाभार्थियों के कार्ड बनाये जायेंगे। अब आयुष्मान कार्ड स्वयं लाभार्थी आपने मोबाइल एप 3.0 से स्वयं बना सकते है इसमें हमारे सभी शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि/कार्यकर्ता इस कार्य में जनता और अधिकारियों का सहयोग करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से संसद संगम लाल गुप्ता , राजेश सिंह महामंत्री, ओमप्रकाश त्रिपाठी राघवेन्द्र शुक्ल देवेश त्रिपाठी  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे