वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: आशीष कुमार श्रीवास्तव बने भाजपा के अध्यक्षआज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव का भारतीय जनता पार्टी परिवार ने भव्य स्वागत किया।स्वागत करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने आज प्रतापगढ़ का नया जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव को नियुक्त कर यह बता दिया है कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है पार्टी में जो कार्य करता है अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेगा उसको उसका इनाम मिलेगा।मेरे कार्यकाल में पहले जिला मंत्री के रूप में आशीष ने कार्य किया उसके बाद फिर उनको जिला महामंत्री की जिम्मेदारी मिली, दोनों जिम्मेदारियों को उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निभाया। मुझे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव पर आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में भाजपा प्रतापगढ़ नई ऊंचाइयों को छुएगा।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको मैं पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा और किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा।मेरा आप सभी कार्यकर्ता साथियों से निवेदन है कि मेरा सहयोग करें जिससे हम और आप मिल कर सभी कार्यों को पूर्ण करें।प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित मिश्रा ने नवीन जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बताया कि आशीष श्रीवास्तव की गणित के प्रवक्ता रहे हैं वह हम लोगों के गुरु हैं और जो शिक्षा जगत में जुड़ा हुआ है वह निश्चित ही रूप से भाजपा प्रतापगढ़ को कभी किसी भी कीमत पर पीछे नहीं होने देगा। जिला महामंत्री राजेश सिंह ने जिस प्रकार से हम सभी कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रतापगढ़ के सभी कार्यों का निर्वाहन किया है, उससे भी ज्यादा ताकत से हम सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए प्रदेश में प्रतापगढ़ का नाम रोशन करेंगे और 7 विधानसभा एवं लोकसभा 2024 भी जीतेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत रानीगंज अध्यक्ष मीरा गुप्ता, बद्री गुप्ता,पूर्व ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला मंत्री रामजी मिश्र,अनुराग मिश्र,जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल,राम आसरे पाल, साधु दुबे,बृजेंद्र पांडेय,रुचि केसरवानी, अंशुमान सिंह, विजय मिश्र, शुभम सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी, आलोक गर्ग, अभय सिंह, आदि पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ