अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढः राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के हाथों राजस्थान में विधान सभा चुनाव में भी पार्टी की अहम जिम्मेदारी दिखेगी। पार्टी की शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज सोमवार से 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक तीन दिवसीय राजस्थान प्रदेश दौरे के तहत कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धार देगे। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से मिली इस अहम जिम्मेदारी की जानकारी रविवार को यहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों को हुई तो चेहरे खिल उठे। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को पहले से ही राजस्थान की प्रमुख जयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अहम प्रभार सौपा जा चुका है। रामपुर खास के कांग्रेसीगढ़ में रविवार को इस बात की भी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गयी कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में पार्टी विधान मडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पर भरोसा जताते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल में भी इण्डिया गठबंधन को धार देने की जिम्मेदारी सौपी है। इसके तहत विधायक आराधना मिश्रा मोना आज सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता में वहॉ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने यहां दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ