Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद का जगह जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के सोमवार को रामपुर खास में हुए दौरे में जगह जगह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी देखने को मिला। लालगंज नगर पंचायत के संगम चौराहे पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के संयोजन में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ दिखा। इस मौके पर पप्पू तिवारी, सदाशिव यादव, इं. सुनील पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, सत्येन्द्र सिंह, त्रिभु तिवारी, रिंकू सिंह परिहार, डा. बड़े लाल तिवारी, राघवराम मिश्र, नीरज सिंह, अर्जुन सिंह, संतोष गुप्ता, अंकुर सिंह, हनुमान सिंह, केके सिंह, बबलू तिवारी, प्रभात ओझा, राजकुमार मिश्र, बृजेश कुमार यादव, इरफान आदि रहे। वहीं अमावां चौराहे तथा सांगीपुर बाजार, अठेहा, सेमरा आदि स्थानों पर भी राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का सड़क किनारे जगह जगह भारी तादात में जमा ग्रामीणों द्वारा स्वागत देखने को मिला। सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि रामपुर खास के विकास तथा अमन के लिए वह क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के सतत प्रयासों को मजबूत बनाए रखने में जुटे रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे