कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में खमरिया पुलिस ने रविवार को थानाध्यक्ष की अगुवाई में शराब तस्करों के खिलाफ़ अभियान चलाकर अलग अलग गावों में धधक रही अवैध शराब बनाने की भठ्ठियों को जप्त कर 500 लीटर लहन को नष्ट करवाते हुए 70 लीटर तैयार की गई शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ चार तस्करों को पकडकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यालायल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व सीओ पीपी सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में पुलिस टीमों ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर खानीपुर,लोनियंपूर्वा वैबहा गांव के पास धधक रही शराब बनाने की भठ्ठियों को पकड़ लिया। जहां 500 लीटर लहन को नष्ट करवाकर तैयार की गई 70 लीटर शराब समेत अन्य उपकरणों को जप्त करते हुए ज्ञानी पुत्र खुशीराम,हंसा,लालता पुत्रगण जदई समेत करन चौहान पुत्र मंगरे को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार अवस्थी,रामशेष यादव,राजेन्द्र प्रसाद,रामसुख पाण्डेय समेत थाने में तैनात सिपाही मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ