अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़।17 सितंबर 1950 को पैदा हुए पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार को 72वां जन्मदिवस पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है.26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 2019 में एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है. इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में सांसद संगम लाल गुप्ता एवं उनके अनुज दिनेश गुप्ता के दिशा निर्देश पर पूजा-पाठ और हवन कर उनके लिए लंबी आयु की दुआएं मांगी गई.इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नागेश सिंह, बाबा बाबा उमापति दास, पूर्व प्रमुख प्रत्याशी नन्हे नगरहा, जिलामंत्री अजय वर्मा, सुधीर तिवारी, डॉ. राजेश यादव, सुरेश सिंह, पण्डित उपेंद्र मिश्र, मनीष, अम्बुज, राहुल शुक्ल, अमित वर्मा व गणेश सोनी लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ