Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के अटल आवासीय विद्यालय का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

 


दिनेश कुमार 

गोंडा। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से प्रदेश के विभिन्न मंडलो में करोडो की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का शाम को वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी को लेकर देवीपाटन मंडल का अटल आवासीय विद्यालय जो जनपद गोन्डा के तहसील व ब्लाक मनकापुर के गांव सिसवा में बना हुआ है। उसको भगवा रंग से पूरे परिसर को सजाया गया था।



    विधायक गण व आयुक्त,डीएम आदि अधिकारी भी रहे मौजूद

   लोकार्पण के समय आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र,डीएम डाक्टर नेहा शर्मा,सीडीओ एम अरूणमौली,एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना,सीओ मनकापुर सर्किल नवीना शुक्ला ,श्रम विभाग के आयुक्त,उप श्रमायुक्त,श्रम परिवर्तन अधिकारी, योगेश दीक्षित,पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी ,कोतवाल सुधीर कुमार सिंह मौजूद रहे।

प्रदेश के पूर्व समाज कल्याण मंत्री/क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री , गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा एडवोकेट, जनपद बहराइच के पयागपुर विधायक सुषाश त्रिपाठी के पुत्र रिषभ त्रिपाठी,  भाजपा नेता जनार्दन तिवारी,पीआर ओ वेद प्रकाश दूबे,सांसद प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय,भाजपा नेता श्रवण कुमार शुक्ल एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्मा,प्रधान सिसवा कृष्ण कुमार द्विवेदी,वीरू सिंह उर्फ वीर प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि गौरा विक्रम प्रसाद वर्मा,अनूप सिंह,अनीस सिंह सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व सभी अधिकारियो,पदाधिकारियो व अतिथियों का विद्यालय परिवार व श्रम विभाग के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।


 प्रदेश के 18 अटल आवासीय स्कूल में से 16 मंडलो में विद्यालय भवन पूर्ण होने पर पीएम ने 16 का वर्चुअल लोकार्पण किया तथा कहे कि दो स्कूल भवन अभी अपूर्ण है उसका जल्द से जल्द पूर्ण कराके नवीन शिक्षा सत्र शुरू कराने की बात देश के पीएम ने अपने सम्बोधन में कही। वर्चुअल लोकाल्पर्ण के पूर्व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियो व काशी वासियों को 1115 करोड रूपये से बनने वाले अटल आवासीय भवन के  बारे में बताते हुए कहा कि गरीब श्रमिको, कोरोना काल में मृतक हो गये लोगो के बच्चो का दाखिला अटल आवासीय स्कूलो में होगा। तथा सीबीएसी पैट्रन पर त्रिभाषा की पढाई होगी। निःशुल्क सभी सविधाएं मिलेगी। 

सिसवा में देवीपाटन मंडल के विभिन्न जिलो के 80 बच्चो का दाखिला हुआ है जो कि पढाई भी शुरू कर दिये है। स्कूल के बारे में प्रधानाचार्य हकीम उल्ला ने विस्तृत रूप से बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये। इस मौके  परपीटी टीचर अर्चना मिश्रा,हास्टल वार्डन पिंकी देवी, रीमा सिंह, जेएन एम अनामिका मिश्रा,संस्कृत अध्यापक आशा  लेखाकार विनोद शर्मा,सुपरवाइजर दीपक तिवारी दिलीप तिवारी, जुगेश तथा सोनू सिंह व क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे