Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं, दो चोर गिरफ्तार




पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों और कस्बे में बीते दो दिनों में घटी चोरी की घटनाओं से लोग सन्न हैं वहीं पुलिस जांच में जुटी है। कस्बे के मुट्ठीगंज मोहल्ले के रहने वाले रजत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि नवाबगंज गिर्द गाँव के तिवारी मार्केट में स्थित उसकी दुकान में शुक्रवार -शनिवार की रात करीब 02 बजे दुकान का शटर और जाली तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दी वहीं चोरी की यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने कैमरा तोड़ दिया और दुकान में रखा लगभग 01 लाख रुपये नगद और हजारों का सामान उठा ले गए हैं। कस्बे के ही कहरान मोहल्ला निवासी दिलीप पुत्र काली प्रसाद ने बीते 14 सितंबर को थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका पंम्पिंग सेट और उसके चचेरे भाई देवी प्रसाद का पंम्पिंग सेट अपनी बहन के घर के बाहर रखे थे। दोनों पंम्पिंग सेट की टंकी लाल रंग की थी दोनो पंम्पिंग सेट अज्ञात चोर 13 सितंबर की रात में चुरा ले गए हैं। वहीं शुगर मिल कालोनी निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अभिनंदन सिंह ने शनिवार को थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब 09 :30 पर जब बाजार से घर वापस आया तो घर की खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था जिसके बाद अभिषेक ने डायल 112 पर फोन किया मौके पर पंहुची डायल 112 पुलिस के साथ जब अंदर देखा तो एक बड़े और दो छोटे बक्सों का कुंडा टूटा हुआ था। पीड़ित का कहना है कि घटना में जेवर और फूल के बर्तन गायब हैं। कस्बे और नवाबगंज गिर्द में ताबड़तोड़ घट रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। इस संबध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है।पंपिंग सेट चोरी के मामले में संलिप्त अभियुक्त मनवीर पुत्र जयचंद गुर्जर थाना रेहरा जनपद अमरोहा और मनीष पुत्र प्रह्लाद निवासी पडाव थाना नवाबगंज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पंपिंग सेट एवं 2000 रूपये नगद बरामद किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे