ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक सभागार में माटी कला उद्योग से जुड़े लोगों को जागरूक एवं उद्यम के लिए प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने कुम्हार एवं माटी कलाओं के उद्यम से जुड़े लोगों को उन्नत तकनीक अपना कर डिजाइनर माटी कला का उत्पादन बढ़ने पर जोर दिया और लोगों से अपील किया कि माटी कला से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करें। इसके लिए विभाग उनकी हर तरीके से मदद करने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में आए करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने कहा कि कुम्हार समाज के उत्थान एवं विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड का गठन 2018 में किया। यह क्रांतिकारी कदम रहा। माटी कला बोर्ड के माध्यम से उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है और कुम्हार समाज की ओर से किये जा रहे हैं प्रयासों एवं कार्यों की प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम में करनैलगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने माटी कला से जुड़े कुम्हारी कला की तकनीक व की जाने वाली उन्नति के बारे में अपना वक्तव्य रखा और कुम्हार उद्यमियों को प्रेरित किया। उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के जनार्दन, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के वरिष्ठ प्रबंधक एलके नाग ने कुम्हारों को जागरुक करते हुए कम मेहनत में अधिक आय का साधन बताते हुए परंपरागत उद्यमियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर उद्गम प्रारंभ करें। कार्यक्रम में कई ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला ग्रामोंद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। इसके अलावा विशेष रूप से माटी कला के हुनरमंद शिल्पियों द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। विद्युत चालित चाक का क्रियात्मक सजीव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में तमाम अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी जेएन राव एवं करनैलगंज के तमाम माटी कला से जुड़े कुम्हार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ