आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पति पत्नी के बीच विवाद की समस्या को लेकर एक युवक तहसील जा पहुंचा और तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर जा पहुंचे। अधिकारियों के करीब एक घंटे तक समझाने के बाद युवक नीचे उतरा और समस्या के समाधान की मांग की।
पुरानी सुपरहिट मूवी शोले में वीरू का किरदार निभा रहे धर्मेंद्र अपनी बसंती को पाने के लिए पानी की टंकी पर जा चढ़े थे। गांव वालों के लाख समझाने के बाद वीरू टंकी से उतरे थे। इसी तरह पलिया तहसील में तीन अलग अलग समस्याओं को लेकर युवक तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़ चुके हैं। पहली घटना में दिल्ली के एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर एक विशेष समुदाय की लड़की को पाने के लिए वीरू का किरदार निभाया था। वहीं दूसरी घटना में संपूर्णानगर निवासी एक ग्रामीण अपनी दुकान पर कब्जा पाने के लिए पानी की टंकी पर जा चढ़ा था। सोमवार को एक बार फिर शोले फिल्म के वीरू बने पलिया शहर के मोहल्ला तेहरा शहरी निवास कुलदीप गुप्ता नामक युवक पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद से त्रस्त होकर तहसील में स्थित ओवर हेड टैंक (पानी की टंकी) पर जा चढ़ा। मामले की सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह मौके पर जा पहुंचे। अधिकारियों के समझाने के करीब एक घंटे बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा और अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी। युवक के मुताबिक उसकी पत्नी और वह काम करने अंबाला गया हुआ था जहां उन दोनों के बीच विवाद होता था। लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे पलिया भेज दिया गया। युवक ने बताया कि अगर उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती तो उसे तलाक दे दे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ