Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ प्रतिमाओं का नदी में हुआ विसर्जन

 


गणेश चतुर्थी पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं को शहर से छह किमी दूर शारदा नदी में किया गया विसर्जित

गणेश चतुर्थी पर पलिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता के घर स्थापित की गई थी भगवान गणेश की प्रतिमा

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों व घरों में भगवान गणेश की स्थापित प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर शहर से छह किमी दूर पवित्र मां शारदा नदी में विसर्जन कर दिया गया। शोभा यात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के भक्त जयकारे लगाते चल रहे थे।



हर साल की तरह इस बार भी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश के भक्तों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर अपने अपने घरों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों में प्रतिमाओं की स्थापना की थी। लगातार पूजन अर्चन के बाद भगवान गणेश के भक्त पांच, सात व नौवें दिन शहर में शोभायात्रा निकालकर शारदा नदी पर पहुंचते हैं जहां विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित करते हैं। इस बार भी गणेश चतुर्थी पर राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा व व्यापारी नेता बलराम गुप्ता के घर विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार को विद्वान ब्राह्मण रानू पांडे के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर भगवान गणेश को विदाई दी गई, जिसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में शोभा यात्रा निकालकर गणेश प्रतिमाओं को शारदा नदी में विसर्जित कर दिया गया। शोभा यात्रा में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे अबीर गुलाल खेलते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान आनंद गुप्ता, अमन गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमर महाजन, राजू देवल, ब्रजकिशोर शर्मा, शोभा गुप्ता, ममता गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, स्वर्ण आभा बाथम, भव्या गुप्ता, शिवांश बाथम, लक्ष्य बाथम, श्रेस्ट बाथम सहित बड़ी संख्या में भगवान गणेश के भक्त मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे