आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: बृहस्पतिवार की रात्रि को श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने श्री कृष्ण राधा, गोपियों की मनमोहक झाकिया , विभिन्न सांस्कृतिक, एकल भजन, अभिनय गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात विद्यालय के आचार्य धनुषधारी द्विवेदी ने श्रीकृष्ण की पावन कथा सुनाई जिसे सभी आये हुए लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। कार्यक्रम में प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह , सदस्य सुरेश गर्ग, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह एवं समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उत्सव में आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। संचालन बीटू श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण की आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ