आनंद गुप्ता
पलिया कलां त्रिकौलिया खीरी: आज के ही दिन 28 सितंबर 1907 में भगत सिंह जी का जन्म हुआ था । आज भगत सिंह जी की 116 वी जयंती के उपलक्ष में पूर्व विधायक पुत्र संजीव कुमार मुन्ना के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुरुदेव सिंह खैरा बाबा ने शहीद ए आजम जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी लोगों का मार्गदर्शन किया । खैरा बाबा ने संजीव कुमार मुन्ना व अन्य सभी का मनोबल बढ़ाया तथा सफल होने का आशीर्वाद व बीज मंत्र दिया।मुख्य अतिथि के साथ पहुंचे चमकौर सिंह व इंदवेश्वर त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य से सभी में ऊर्जा का संचार किया ।कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजय तिवारी ने कहा की आजादी का स्वप्न स्वप्न ही रह जाता अगर शहीद भगत सिंह आजादी के आंदोलन में शामिल ना हुए होते ।सपा नेता संजीव कुमार मुन्ना ने भगत सिंह जी के चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की तथा सदैव संघर्ष करके गरीबों की आवाज बुलंद करने का वादा किया। पूर्व विधायक पुत्र ने लोगों के सुख दुख में साथ खड़े होकर एक दूसरे की ताकत बनने की अपील की है।प्रदेश सचिव व पूर्व प्रधान लल्लन , राय साहब , पूर्व प्रधान सफदर अली , नेकीराम आदि लोगों ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए । वर्तमान समय की कुरीतियों को समाज से निकाल फेंकने की अपील की है ।कार्यक्रम का सह संचालन अजय शर्मा ने किया । इस दौरान नितेश शुक्ला , करोड़ी लाल, मोहम्मद असलम, पप्पू सिंह, सोनू मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, गौरव मिश्रा, सचिन गुप्ता, सोनू गॉड , जेंट सिंह, चउआ सिंह, सोनू वर्मा , अनिल शाह , शमसुद्दीन व तमाम साथी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ