ओपी तिवारी
गोण्डा: शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान की अघ्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एम अरुमोली ने किया।इस मौके पर 106जन शिकायती पत्र प्राप्त हुए।जिनमें मात्र तीन शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया।सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना,तहसीलदार पशुराम,नयाब तहसीलदार अनु सिह,पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला आदि विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।वही सम्पूर्ण समाधान के बाद बाल विकास परिजना की महिलाओ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह2023 के अन्तर्गत बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण शपथ का हस्ताक्षर आभियान चलाया व स्टाल लगाया गया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एम अरूणमोली ने हस्ताक्षर कर किया गया व स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग व वोकल फार लोकल को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने के लिए प्रेरित किया गया l
समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम सीडीपीओ बभनजोत सुशील कुमार मुख्य सेविका सुनीता सिंह ब्लॉक कॉर्डिनेटर जुगेश प्रसाद अन्य राजस्व विभाग कार्मियो को पोषण शपथ दिलाई गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ