Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत इकाई के आंगनवाड़ी व कार्यकत्रियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन



अशफाक आलम 

गौराचौकी गोंडा:  विकासखंड बभनजोत मुख्यालय गौरा चौकी  में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका महिला समूह रसोईया सहित सभी कार्यत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर एक कार्यशाला  में भाग लिया  जिसकी अध्यक्षता तारा देवी, अलका श्रीवास्तव तथा जरीना ने मिलकर किया | इस संगोष्ठी कार्यशाला का संचालन सीटू संगठन  की जिला उपाध्यक्ष सलमा परवीन ने की । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल देवीपाटन मंडल संयोजक  दिलीप शुक्ला ने उनकी मांगों को लेकर सभी आंगनवाड़ी कार्यत्रियों से चर्चा की । इन तमाम मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई ।

 स्कीम वर्कर समन्वय  समिति सीटू शाखा बभनजोत के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं महिला वर्करो की रविवार को एक  कार्यशाला का  आयोजन किया गया l इस कार्यशाला का संचालन कर रही  स्कीम वर्कर समन्वय समिति की जिला उपाध्यक्ष सलमा परवीन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों  एमपीआर के नाम पर घूसखोरी पर रोक लगे,  आंगनबाड़ी केन्द्रों साज सज्जा की आपूर्ति कराई जाने की मांग की और आशा कर्मचारी यूनियन की मांग उठाई  आशा कर्मचारी यूनियन की जिला उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने आशा संगानी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को आशा संगिनी के खाते में भुगतान की मांग उठाई , महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाया कि समूह से जुड़ी महिला मेट को काम नहीं मिलता है राशन बांट रही महिला को पैसा नहीं मिल रहा है समूह सखी को भुगतान नहीं हो रहा है जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई l कार्यशाला को संबोधित करते हुए देवीपाटन मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला ने कहा कि स्कीम वर्कर से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी आशा ,आशा संगिनी, मनरेगा मेट ,समूह सखी स्वास्थ्य सखी ,शौचालय पर काम करने वाली केयरटेकर को न्यूनतम वेतन 26000 सभी को दिलाने की मांग को लेकर सेंटर आफ यूनियन से जुड़े सभी जन संगठन सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे जिसकी तैयारी अलग-अलग जन संगठन कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को लेकर डीपीओ गोंडा से आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे ।

 इस अवसर पर जरीना खातून, सुनीता मौर्य, मुन्नी देवी, मालती शुक्ला, अमृता देवी , नीलम आर्य, तारा देवी, सुमन सिंह, सुभावती, निर्मला देवी ,मीना देवी ,केतकी देवी, बीना देवी ,सरोज देवी, सुधा श्रीवास्तव ,नाजिया खातून, सुमन देवी ,ज्योत्सना श्रीवास्तव ,शैलेश वाला, संजनी देवी, बीना, सीदेवी लक्ष्मी देवी, लीलावती ,विद्यावती, अलका श्रीवास्तव ,शांति वर्मा, मंजू देवी ,लक्ष्मी यादव, सहित तमाम कार्यकत्री उपस्थिति रही आशा वर्कर भी उपस्थित रही समूह की सदस्य  रसोईया  भी उपस्थित रहीं |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे