Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऐरा गन्ना समिति में सट्टा प्रदर्शन मेला में तीसरे दिन किसानों की संख्या दिखी कम,भागदौड़ रही ज़्यादा



कमलेश

खमरिया खीरी:गन्ना समिति ऐरा में सट्टा प्रदर्शन मेले में तीसरे दिन किसानों की संख्या कम दिखाई पड़ी। जहां पूर्व दिनों की तुलना प्रार्थना पत्रों की संख्या भी कम रही। जिनमें से कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया वही अवशेष का निस्तारण सम्बन्धित बाबूओं को जल्द ही करने के निर्देश दिए गए है।

गन्ना समिति ऐरा में लगे सट्टा प्रदर्शन मेले में तीसरे दिन पहुचने वाले किसानों की संख्या कम रही।जिसके चलते पूर्व दिनों की तुलना मिलने वाले प्रार्थना पत्रों की संख्या कम  होते हुए भी 338 रही जिसमें से 123 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक घनश्याम सिंह की देखरेख में मौके पर ही कर दिया गया वही अवशेष215 प्रार्थना पत्रों का जल्द ही निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित बाबुओं निर्देश दिए गए है। इस बाबत जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक घनश्याम सिंह ने बताया कि बुद्धवार को 338 प्रार्थना पत्र किसानों से प्राप्त हुए जिनमें से 123 का निस्तारण करवा दिया गया है अवशेष 215 प्रार्थना पत्र बचे है जिनका जल्द ही निस्तारण करवा दिया जाएगा। वही पूर्व में जिम्मेदारों के द्वारा छोड़ी गई कमियों के सुधार के लिए किसानों को कागज़ी खानापूर्ति पूरी करने में कड़ी धूप में पसीना बहाते हुए इधर उधर लंबी भागदौड़ करनी पड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे