कमलेश
खमरिया खीरी:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को ईसानगर ब्लॉक के महरिया गांव में बनी गौशाला में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ गौशाला की देखरेख कर रहे कर्मचारियों व ग्राम प्रधान ने गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें फल व गुड़ खिलाकर देखरेख की शपथ ली।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ईसानगर ब्लॉक के महरिया गांव में बनी गौशाला में पशु चिकित्सा अधिकारी ईसानगर डॉ.प्रदीप कुमार,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार,प्रधान प्रतिनिधि अमित भार्गव,पशुपालन विभाग के पैरावेट एवं गौशाला के सभी कर्मियों ने पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ गौशाला में मौजूद सभी पशुओं की पूजा अर्चना कर उन्हें केला एवं गुड़ खिलाकर हमेशा तत्पर रहकर उनकी सेवा करने की शपथ ली। इस दौरान डॉक्टर प्रदीप कुमार ने पशुओं में होने वाले लंबी स्किन डिजीज के बचाव के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण कर आएवर्मेकटीन की दवा खिलाई। इस बाबत पशु चिकित्सक ने बताया कि गौ-माता सदा से ही हमारे लिए पूज्यनीय रही है। इस मौके पर पशु विभाग में तैनात फार्मासिस्ट समेत अन्य ग्रामीण व पशुपालक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ