वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :वृद्धाश्रम महुली में वृद्ध दादा मोतीलाल के निधन के बाद आज से पंडित शिव बाबू मिश्रा जी के मुखारबिंदु से गरुड़ पुराण की कथा प्रारंभ हुई। समाजसेवी रोशनलाल ने बताया कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा मोतीलाल का बीमारी से निधन हो गया था। उनके बच्चों को सूचना दी गई थी लेकिन वह नहीं आए इसके बाद दाह संस्कार से लेकर सारे कर्मठ करने का निर्णय लिया गया था। उसी क्रम में वही के 101 वर्षीय जय राम दादा ने दाग लिया है और आज से गरुड़ पुराण की कथा कराई जा रही है। सभी वृद्धजन गरुड़ पुराण की कथा का अनुसरण कर रहे हैं।
प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि सभी कर्मठ करने में वृद्धाश्रम परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर जयराम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, अंबिका प्रसाद, मानसिंह,विवेक यादव, गरीब,मेवालाल, आशिक अली, रामचंद्र, रामकुमार, शीला, अनारकली, प्रभुदेवी, सरिता, गुजराती, सुशीला,अमरावती, आरती आदि ने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ