अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: वृद्धाश्रम महुली में वृद्ध दादा मोतीलाल आज स्वर्गवासी हो गए। मोतीलाल दादा की मृत्यु पर पूरा वृद्धाश्रम परिसर शोकाकुल है। जानकारी होने पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य वृद्धाश्रम पहुंचकर प्रबंधक अंबिका प्रसाद से कर्मकांड की सारी जानकारी ली और उनके घर पर भी सूचना दी गई परंतु उनके घर से कोई नहीं आया। गांव के दो लोग आए। रोशनलाल उमरवैश्य ने प्रबंधक अंबिका प्रसाद से निवेदन किया कि दादा जी के कर्मकांड में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए मैं अगर जीते हुए दादा की सेवा की है तो उन्हें स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो वह सारे कार्यक्रम जो अभी तक नहीं होते थे वह सब कराया जाएगा। जिसमें मैं जिस लायक हूं मैं पूरा सहयोग करूंगा। प्रबंधक जी से अनुरोध किया कि यहां रह रहे किसी भी दादा व दादी की मृत्यु होने पर उनके परिवार के लोग दाह संस्कार आदि कर्मकांड नहीं करते हैं।तो उनका दाह संस्कार व श्राद्ध तेरही के कार्यक्रम हम सब मिलकर करेंगे जिससे मृत आत्मा को स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो सके।समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वृद्धाश्रम में मोती लाल दादा रह रहे थे जो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे आज उनकी मृत्यु हो गई जानकारी होने पर उनका अंतिम संस्कार बेल्हा देवी घाट पर करवाया गया है और आगे शुद्ध व तेरही के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।जिससे दादा मोतीलाल की आत्मा को शांति मिले और वह स्वर्ग लोक में भगवान उन्हें स्थान दें उनके क्रियाकर्म में आज वृद्धाश्रम परिवार शामिल रहा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ