Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में दबंगों ने असलहे के बल पर ढहाया मकान, पुलिस से लगाई गुहार



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोंडा ।नवाबगंज थाना क्षेत्र के खरगूपुर गांव रहनेवाले संतोष कुमार पाण्डेय ने थाने पर दी तहरीर मे बताया है कि उसके कुछ पैतृक संपत्ति व आवास नगरपालिका के मोहल्ला पड़ाव,  है| रविवार देर रात वह अपने उसी आवास में पिता के साथ सो रहा था| अचानक रात लगभग 12 बजे विपक्षीगण परिक्रमाजीत सिंह पुत्र अम्बिका सिंह , हरिराम सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह, राजेश सिंह पुत्र हरीराम सिंह, राकेश सिंह (राजू) पुत्र हरिराम सिंह व प्रदीप सिंह पुत्र परिक्रमा जीत सिंह असलहे के साथ आ धमके । मेरा मकान गिराने की नीयत से सारा औजार लेकर आये तथा अपनी लाइसेंसी रायफल से असमान में फायर करके मेरे सीने पर रायफल सटाकर मारने-पीटने लगे| इसी दौरान मेरे विरोध करने पर इन लोगों ने मेरा मकान ढहा दिया| तथा मकान में रखा सारा सामान (गैस सिलेंडर, बर्तन, संदूक एवं अन्य सामान) तथा मेरी गले कि चैन और अंगूठी एवं नकद रूपये 12500/- आदि मुझसे छीन कर ले गए एवं गाली-गलौच के साथ-साथ जान से मारने कि धमकी देकर परिसर से वापस चले गए यह घटना थाने बगल ही घटी पर कोई भी पुलिस नही दिखाई पडी| दबंगों के इस तांडव  से किसी प्रकार दोनो पिता पुत्र  ने जान बचायी| तहरीर मे वादी ने कहा कि रायफल होने के कारण प्रार्थी गुहार लगाने में भी असमर्थ था इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि हमे कोई जानकारी नहीं है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे