पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) नंदिनी नगर महाविद्यालय में चल रहा एकल विद्यालय के अचार्यो का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को सम्पन्न हुआ.
प्रशिक्षण में नवाबगंज, टिकरी, दुर्जनपुर घाट व बेलसर संच के लगभग 45 नवीन आचार्यो को प्रशिक्षण दिया गया.विभिन्न सत्रों में शिक्षा, संस्कार,आरोग्य, ग्राम विकास, सतसंग,योग आदि विषयो की जानकारी दी गयीं. समापन सत्र को भाग प्रमुख मालिक राम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा रूपी मंदिर को गाँव गाँव में स्थापित करने का सपना अशोक सिंघल ज़ी ने देखा था जिसका पूर्ण पालन हो रहा है. साथ ग्राम विकास को लेकर भी विशेष कार्य किये जा रहे हैं. शिक्षा तो कहीं से भी प्राप्त हो सकती है किन्तु संस्कार युक्त शिक्षा एकल विद्यालय से ही सम्भव है.समापन सत्र में अभियान प्रमुख रामरतन, चेतराम शास्त्री, संच उपाध्यक्ष बिहारी पाण्डेय, रघुवीर गुप्ता, रामशंकर शर्मा,शिवानी सिंह, रोशनी, चंदा देवी आदि लोग रहे.
एकल शिविर में महिलाओं को किया जागरूक
एकल विद्यालय के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में नवाबगंज थाने से पहुंची महिला एस आई महिमा पाण्डेय ने महिलाओ को जागरूक किया. उन्होंने सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया. सरकार द्वारा जारी महिला सुरक्षा से जुड़े 1090,181 कि जानकारी भी दी. इस मौके पर आरक्षी प्रकाश चंद्र तिवारी, सुमन यादव, फ़िरदौस खान उपस्थित रही.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ