पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के जलालपुर गाँव के मजरे रौटिहा निवासी आधा दर्जन ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता को विद्युतिकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया. सौभाग्य योजना में इस मजरे में विभाग द्वारा विद्युत मीटर डे दिए गए थे और उन पर बिल भी जारी होने लगा था. किन्तु विद्युतिकरण नहीं किया गया था. जिसकी शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया था और एक वर्ष पूर्व जारी सभी मीटर जब्त करते हुए कनेक्शन बंद कर दिए गए थे. लेकिन विद्युतिकरण तब भी नहीं कराया गया.मजरे के 25 घऱ अँधेरे में रहने को विवस हैं. आधा दर्जन ग्रामीणों ने अवर अभियंता रामअचल को विद्युतिकरण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है. अवर अभियंता ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है समस्या कि जानकारी आगे प्रेषित की जाएगी.निर्देश मिलते ही कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा.मौके पर ईश्वरदीन, हरिपाल, श्याममोहन, संजय, महेश, सोहनलाल आदि रहे.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ