पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) बृहस्पतिवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष द्वारा नवाबगंज नगर प्रखंड के 2 पदाधिकारियों को संगठन विरोधी गतिविधि में शामिल होने पर दायित्व मुक्त कर दिया गया, इस पत्र बाबत नगर विहिप अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है पता कर बता रहे हैं।
विहिप के जिला कार्याध्यक्ष विजय सिंह ने संगठन के मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया की जिला मंत्री विजय प्रताप के संयुक्त निर्णय पर नगर नवाबगंज के नगर अध्यक्ष रहे सुनील कुमार व मठ मंदिर प्रमुख रहे उमाशंकर गुप्ता को अनुशासन हीनता, संगठन कार्यों में सहयोग ना करने, बैठकों में ना आने तथा संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सभी दायित्वो से मुक्त कर दिया गया. उन्होंने बताया की भविष्य में बिना किसी सूचना व निर्णय के इन्हे संगठन का पदाधिकारी ना माना जाये इस विवाद व पत्र के बाबत नगर विहिप अध्यक्ष सुनील कुमार कसौधन ने कहा कि ऐसी किसी पत्र की जानकारी नही है घर की बात है संगठन से बाहर कुछ नही बताया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ