पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव अगमपुर मे जमीनी विवाद को लेकर दबंगों नें गर्भवती महिला की पीटाई।दबंगों से परेशान पीड़िता नें दो लोगों के खिलाफ थाने पर दी तहरीर इस घटना बाबत थानाध्यक्ष मनोज ने कहा कि घटना की जांच कर होगी कारवाई ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नवाबगंज गिर्द के अगमपुर निवासी महिला सरिता पत्नी साहब दीन नें शुक्रवार को थाने पर दी गई अपनी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गांव के जोखू तथा अमित कुमार उर्फ विक्कू उसके जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे।घटना की सूचना पर जब वह मना करने गई तो दोनो लोगों ने गाली देते हुए मूका थप्पड़ जडा तथा लात घूंसों से भी पिटाई कर दी। पीड़िता नें बताया कि वह गर्भवती है पेट में लात मारने से उसे काफी चोटें आई है।बताया उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ