पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) जिले में कुछ लोगो कि दबँगई इस कदर हावी है कि वे प्रशासन की भी नहीं सुनते हैं. ऐसा तभी सम्भव होता है ज़ब प्रशासन के ही कुछ लोग दबँगो को शरण देते हो.नवाबगंज क्षेत्र के दत्तनगर गाँव कि सीमा पर स्थित ढेमवा पुल है, और वहीँ से बहती है सरयू नदी. रास्ता कट जाने कि वजह से यहां आवागमन कि समस्या बरकार हो गयीं थी. प्रशासन ने पानी कि अधिकता को देखते हुए नाव पर भी रोक लगा दी थी.किन्तु पानी घटने के साथ नाव संचालन में ढील दे दी गयीं. लेकिन गाँव के ही कुछ दबँग इसमें अपनी नाव चलाने लगे और कुछ हिस्सा निगरानी करने वाले जिम्मेदार को देकर यात्रियों से मनमानी वसूली करने लगे. इसी बीच मंगलवार को नाव पलटने से मामला और प्रकाश में आ गया. उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने शुक्रवार को ढेमवा जाकर नाव को रोकने के लिए चौकी प्रभारी साहब कुमार को निर्देशित किया. और बिना जिलाधिकारी के अनुमति के बिना नाव ना चलाने तथा चलता हुआ पाए जाने पर कार्यवाही को कहा. लेकिन पहले से ही मिली भगत से नाव चलवाने वाले तथा सवालों पर अनजान बन जाने वाले चौकी प्रभारी ने एसडीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार को दबँगो ने पुनः नदी में नाव उतारी और चलाई. अब देखना यह है कि आदेश को ना मानने वाले चौकी प्रभारी व दबँगई से नाव चलाने वाले गाँव के कुछ लोगो पर तहसील प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ