पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के उमरिया गाँव के रींवा मजरे में दो सगे भाइयों वा परिजनों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले ।इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के 03 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने चोटिल पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार को उमरिया गाँव के रींवा मजरे के रहने वाले रमेश मौर्या पुत्र राम दीन ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम करीब 05 बजे जमीनी विवाद को लेकर उनके सगे भाई राम छबीले मौर्या पुत्र राम दीन, कुंदन मौर्या और दीपक पुत्रगण राम छबीले, राम छबीले की पत्नी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। विपक्षियों ने पीड़ित के भाई संजू मौर्या और भतीजी राधा को भी मारा-पीटा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घायल हुए पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।वहीं जमीन के टुकड़े के लिए सगे भाईयों और उनके परिजनो के बीच हुए खूनी संघर्ष से लोग आवाक हैं। घायल रमेश मौर्या की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे गोंडा रेफर कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ