पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) ढेमवाघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नकाहरा के मजरे उदय भान पुरवा में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षो में मारपीट हो गयीं. जिसमे एक पक्ष की तरफ से दी गयीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.
नकाहरा निवासी राम रघुवीर पाण्डेय ने दी गयीं तहरीर में बताया कि वे अपनी आबादी कि जमीन पर दीवार ख़डी कर रहे थे. कि तभी विपक्षी जयप्रकाश अपने परिवार के लोगो के साथ विरोध करने लगे. किन्तु ज़ब वह नहीं माने तो विपक्षीगणों ने लाठी डंडो से मारना पीटना शुरू कर दिया. जिससे राम रघुवीर की आँख में गंभीर चोट लगने के चलते उन्हें इलाज के लिए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया. चौकी इंचार्ज ढेमवाघाट साहब ने बताया कि इस मामले में 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ