पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान भव: का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने 11 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की कथनी-करनी का जमकर बखान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दूबे ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिसके लिए अब प्रत्येक गाँव में सरकारी राशन की दुकानों पर कैम्प लगाकर ऐसे परिवारों को भी लाभान्वित किया जा रहा है जिनके पास पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड है। राशन कार्ड में कम से कम 06 यूनिट का होना चाहिए।
इस दौरान डॉ देवेन्द्र सिंह, एचईवो विपिन त्रिपाठी, ध्रुव कुमार सिंह,विवेक सिंह, ओम नरायन मिश्रा, हरिओम शुक्ला, चनदरभान यादव सुधीर कुमार भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, विजय उपाध्याय, चंदन श्रीवास्तव, गिरिजेश तिवारी 'लल्लू' भाजपा नेता विनोद तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अरोग्य मित्र रोहित ने बताया कि रविवार को नवाबगंज क्षेत्र में लगभग 300 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ