Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नौतनवां के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न, जानिए किसे मिला अध्यक्ष का दायित्व, किसे मिला महामंत्री और कोषाध्यक्ष का पदभार



उमेश तिवारी

 महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ। सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक नौतनवां का अध्यक्ष सदानंद, महामंत्री विजय मद्धेशिया और कोषाध्यक्ष के रूप में शिवसागर चौहान चुने गए।

बता दे कि आज मंगलवार को नौतनवां विकासखंड के सभा कक्ष में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संगठन के जिलाध्यक्ष सफाई कर्मी प्रदुम्न सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। कुल 68 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए सदानंद तथा रणजीत सिंह चुनाव मैदान में थे। सदानंद के पक्ष में 35 मत मिला जबकि रंजीत को 31 वोट मिले। इस तरह सदानंद को 4 मतों से नौतनवां ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। जबकि विजय मद्धेशिया महामंत्री और शिवसागर कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने लिए गए ।ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में पहुंचे ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया को नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा प्रमुख ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी।इस मौके पर नवनीत त्रिपाठी, सुरेंद्र गुप्ता, विजय यादव, आनन्द मिश्रा, गणेश त्रिपाठी सहित तमाम ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे