कृष्ण मोहन
गोंडा: मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मदनापुर में श्रमिक के दो बेटों की असमय मौत पर मदनापुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने श्रमिक के बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। महासचिव ने कहा कि यह दैविय आपदा थी जिसके बाबत शासन से अहेतुक सहायता तो मिलेगा ही। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा कामगारों व अपने कार्यकर्ताओं के जरिए आर्थिक मदद दिलवाने की पूरी कोशिश करूंगा।
बताते चले की 18 सितंबर को मोतीगंज थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव निवासी निवासी विश्वनाथ शुक्ला की माताजी अपने दो पोतों के साथ कोटे की दुकान से राशन लाने जा रही थी इस दौरान रास्ते में दीवार में लगे हाड़ियों ने डंक मार कर घायल कर दिया था जिससे दोनों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई थी । वहीं दादी जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई थी घटना की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचे अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने परिजनों को ढाढंस बांधाने के बाद बताया कि संगठन के कामगारों व कार्यकर्ताओं के जन सहयोग से पीड़ित श्रमिक की यथा संभव आर्थिक मदद की जाएगी संगठन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है इस मौके पर शांति भूषण तिवारी, आलोक शुक्ला, अशोक सिंह, गोस्वामी जी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ