कमलेश
धौरहरा-खीरी:जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील स्तर के अधिकारियों ने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण तेजी से शुरू कर दिया। जिसको लेकर स्कूलों में शिक्षकों ने भी चाक चौबंद व्यवस्था करते हुए शिक्षण कार्य समेत मध्यान भोजन,स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। वही बुद्धवार को स्कूल की जांच करने पहुचे नायब तहसीलदार ने स्वयं बच्चों के बीच पहुचकर शिक्षण कार्य मे लग गए। जिनको बच्चों ने नया शिक्षक समझकर विधिवत सुना व उनके द्वारा बोर्ड पर बताए गए गणित विषय के सवालों को ध्यान से समझते हुए सीखा भी।बुद्धवार को धौरहरा के नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र ने धौरहरा ब्लॉक के नरैना बाबा,राम बट्टी व कोनिया आदि में स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों की सफाई व्यवस्था, एमडीएम व अभिलेखों की जांच कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में तैनात शिक्षक व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। इसी दौरान नायब तहसीलदार ने एक विद्यालय में पहुचकर क्लास में जाकर स्वयं गणित के शिक्षक बन गए। उन्होंने बच्चों को संबोधित कर बोर्ड पर विधिवत सवाल लगाकर बच्चों को समझाते हुए उनके ज्ञान को भी परखा,इस दौरान उनके द्वारा बोर्ड पर पढ़ाने को देख बच्चे उन्हें नया शिक्षक समझकर खुश नजर आए। वही बच्चों का ज्ञान परखकर नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र ने शिक्षकों सहित बच्चों की प्रशंसा भी की। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को मिलने वाले एमडीएम के गुणवत्ता की भी जानकारी ली साथ ही उन्होंने शिक्षकों से स्कूल में साफ सफाई रखने व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ बेहतर भोजन भी देने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ